लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के प्रचार के दौरान उनके वाहनों की जांच एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद चुनाव आयोग को सामने आकर स्पष्टीकरण देना पड़ता है। ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर में हुआ, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलिकॉप्टर की जांच करने पर कांग्रेस बिफर पड़ी। इसके बाद चुनाव आयोग ने कहा कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टरों की भी जांच की गई थी।
क्या है पूरा मामला
ये मामला कुछ यूं है कि शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार के लिए बिहार के समस्तीपुर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की। इस घटना के बाद कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर की जांच पर चुनाव आय़ोग पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि चुनाव आयोग केवल विपक्षी नेताओं की जांच कर रहा है, जबकि एनडीए के नेता बेधड़क घूम रहे हैं।
राजेश राठौड़ ने चुनाव आयोग से ये स्पष्ट करने की मांग की थी कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच रेगुलर है। उन्होंने ये भी सवाल किया था कि क्या चुनाव आयोग एनडीए के नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी इसी तरह से जांच की थी? अगर चुनाव आयोग इस तरह के सभी रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक नहीं करता है तो ये माना जाएगा कि यह सब विपक्षी नेताओं को रोकने के लिए किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Loksabha election-2024: चौथे चरण के लिए मतदान शुरू, 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग
चुनाव आयोग ने दिया जबाव
कांग्रेस के बेतुके आरोपों पर अब बिहार चुनाव आयोग ने एक्स पोस्ट में कहा, “चुनाव के दौरान हेलिकॉप्टरों की जांच नागरिक उड्यन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी की गई एसओपी के तहत की जाती है। इससे पहले बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी जांच की गई थी। यह आरोप कि एक राष्ट्रीय दल के नेता के हेलिकॉप्टर की जांच की गई, यह आरोप निराधार है।”
हालांकि, चुनाव आयोग ने अपने एक्सपोस्ट में किसी कांग्रेसी नेता के नाम का जिक्र तक नहीं किया। गृह मंत्री अमित शाह के 21 अप्रैल के कटिहार दौरे और जेपी नड्डा के 24 अप्रैल के भागलपुर दौरे की बात अवश्य की गई है।
टिप्पणियाँ