Loksabha election-2024 के तहत चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चौथे चरण में 17 करोड़ से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार बिहार की 40 में से पांच सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों, ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों,जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए मतदान हो रहा है।
इसे भी पढे़ं: तालाब में नहा रही वनवासी युवती पर टूट पड़े मुस्लिम युवक, विरोध करने पर खींच ली जुबान, बोलने में असमर्थ हुई पीड़िता
मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के साथ ही एक लाख 92 हजार मतदान केंद्र बनाएं हैं और 19 मतदान कर्मचारी भी हैं। चौथे चरण के तहत कुलत मतदाताओं में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इनमें से भी 17.7 करोड़ वोटर्स में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं। वहीं 364 ऑब्जर्वर भी बनाए गए हैं। साथ ही 4661 उड़नदस्ते भी हैं।
पांच केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के तहत पांच केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में हैं। इनमें बिहार से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, झारखंड से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जी किशन रेड्डी और अजय मिश्रा टेनी की साख दांव पर लगी हुई है। उनके साथ ही लोकसभा चुनाव के मैदान में टीएमसी की महुआ मोइत्रा, अखिलेश यादव, यूसुफ पठान, अधीर रंजन चौधरी, कीर्ति आजाद, एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन भी चुनावी मैदान में है।
अब तक 283 सीटों पर हुआ मतदान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत अब तक तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब तक 283 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के तहत 102 सीटों, दूसरे चरण में 88 और तीसरे तरण 93 सीटों पर मतदान हुए हैं। जबकि चौथे चरण के तहत आज 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
टिप्पणियाँ