सूरत में सीरियल बम धमाके की धमकी…!

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, कहा- परेशान करने के लिए किया था कॉल

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती । गुजरात मे लोकसभा चुनाव की तारीख 7 मई से पहले शुरू हुआ बम ब्लास्ट की धमकी का सिलसिला अभी तक रुकने का नाम नही ले रहा। अब सूरत में अलग अलग जगह पर बम ब्लास्ट होने का कॉल कंट्रोल रूम को मिलने पर पुलिस ने रातभर कॉम्बिंग और जांच कर कॉल करने वाले शख़्स को गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात में वोटिंग की तारीख से अगले दिन वोटिंग बूथ वाली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था जिसके चलते की गई जांच में कुछ हाथ नही लगा। अहमदाबाद एयरपोर्ट को चार दिन पहले और फिरसे रविवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला लेकिन उसमें भी एयरपोर्ट पर से कुछ संदिग्ध हाथ नही लगा। बम धमाके की धमकी का यह सिलसिला अब सूरत पहुँचा है और सूरत में अलग अलग तीन जगहों पर रात के 11:55 बजे बम धमाके होने की धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला था। इस कॉल के चलते सूरत पुलिस रातभर दौड़ती रही। 11 मई की शाम को यह कॉल पुलिस को मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने सबसे पहले इस फोन का लोकेशन ट्रेस किया। बम धमाके के समय से पहले धमकी देनेवाले को दबोचना जरूरी था जिसके लिए सूरत क्राइम ब्रांच, एसओजी और स्थानीय पुलिस जांच में लग गए थे। स्थानीय मुखबिरों को भी काम पर लगा दिया था। लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने उधना विस्तार से अशोक सिंह नाम के शख्स को दबोच लिया।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अशोक सिंह उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है और सूरत में मजदूरी कर गुज़ारा कर रहा है। पूरी रात पुलिस ने कॉम्बिंग करके अशोक सिंह को दबोचा और बम धमाके की धमकी का कॉल पुलिस को सिर्फ परेशान करने के लिए किया था ऐसा अशोक सिंह की पूछताछ में सामने आया है। फिर भी इस कॉल करने के पीछे और कौन लोग है? कॉल क्यों करवाया गया? अशोक सिंह वाकई सच बोल रहा है या नहीं इन सभी मुद्दों की और पुलिस ने जांच शुरू की है।

Share
Leave a Comment

Recent News