जिस पाकिस्तान के परमाणु बम से कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भारत को डराने की चेष्टा कर रहे थे। वही पाकिस्तान कंगाल हो चुका है। वहां महंगाई चरम पर है। अपना घर चलाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने लोगों पर अनुचित टैक्स लगा दिया है, जिससे लोगों की हालत खराब हो गई। सबसे बुरा हाल POK में है, जहां की जनता पहले से ही पाकिस्तान के अत्याचारों से त्रस्त है और अब उस पर पाकिस्तान ने टैक्स बम फोड़ दिया। इसके विरोध में पीओके के लोग लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में पीओके के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के समर्थन में सिखों की दिल्ली में बाइक रैली, BJP नेता सिरसा बोले-PM के विकसित भारत मिशन में सिख उनके साथ खड़े
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। बताया जाता है कि पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में विरोध प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन की अगुवाई जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) की ओर से की गई। JKJAC ने ही पीओके के मुजफ्फराबाद में शटरडाउन और चक्काजाम हड़ताल बुलाई थी।
इसे भी पढे़ं: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों की तलाश में जी-जान से जुटी कनाडा पुलिस, एक और भारतीय गिरफ्तार
एक पुलिसकर्मी की मौत
गौरतलब है कि पीओके में लोगों पर कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि सहसा बरइयां में 19 पुलिसवाले घायल हुए हैं। इसके अलावा रेहान गली में हुई झड़प में 59 पुलिसकर्मी घायल हुए। बहरहाल पाकिस्तानी सरकार ने पूरे पीओके में धारा 144 लागू कर दी है। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि लोग बढ़ी हुई बिजली दरों, आटे, दाल और अन्य जरूरी सामानों के महंगे होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ