उत्तराखंड: सनातन के सबसे बड़े तीर्थ माने जाते श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मुख्य पुजारी नमबुद्रीरावल द्वारा विधि विधान से पूजन करते हुए पहली पूजा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई। ये पूजा बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के द्वारा संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर श्री अजय ने बताया कि भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के वक्त उनका अभिषेक, वैदिक रीति अनुसार किया गया। टिहरी राजदरबार से आए तिल के तेल से अभिषेक करने के उपरांत पूजन किया गया और भगवान बद्री की प्रिय तुलसी उन्हें अर्पित की गई।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के समर्थन में सिखों की दिल्ली में बाइक रैली, BJP नेता सिरसा बोले-PM के विकसित भारत मिशन में सिख उनके साथ खड़े
सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
श्री अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जारी किए गए शुभ कामनाएं और दिशा निर्देश के अनुसार कपाट खुलने के समय व्यापक प्रबंध किए गए थे। चुनाव प्रचार में जुटे श्री धामी ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया। आज कपाट खुलने के समय करीब तीस हजार श्रद्धालु बद्रीकापुरी में मौजूद रहे।
राजा इंद्र देव भी आए
सनातन तीर्थ बद्री धाम के कपाट खुलने के वक्त राजा इंद्र देव भी पहुंचे, हल्की बूंदाबादी के बीच, मंत्रोचारण के साथ कपाट खुले। कई दिन की गर्मी की तपिश के बाद आज बद्रीकाधाम में सुबह बारिश हुई।
यमनोत्री में लगा जाम
यमनोत्री धाम के मार्ग पर चार घंटे लंबा जाम लगा हुआ है। मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतारें है, जबकि तीन किमी पैदल मार्ग पर भारी भीड़ की वजह से यात्रा प्रबंधन ध्वस्त हो गए है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था को संभालने में लगा हुआ है।
टिप्पणियाँ