कर्णावती । लोकसभा चुनाव में वोटिंग के एक दिन पहले अहमदाबाद की 36 स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला ईमेल किया गया था। जिसमें पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया है कि यह ईमेल पाकिस्तान के फैजाबाद के आर्मी कैंटोनमेंट एरिया से आया हुआ था। चुनाव के दौरान लोगों में डर का माहौल बनाने और वोटिंग की तादाद कम करने के लिए यह ईमेल किया गया था। अब इस जांच में पुलिस के साथ-साथ रो,सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी और एटीएस समेत कई एजेंसियां जुड़ी है।
गुजरात में 7 मई को मतदान हुआ। मतदान के दिन मतदाताओं में डर का माहौल बनाने के लिए 5 मई को देर रात अहमदाबाद के 36 स्कूलों को ईमेल से बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी। शुरुआत की जांच में यह ईमेल रशियन डोमेन से भेजे जाने की बात सामने आई थी और उसके आधार पर साइबर क्राइम ने शिकायत दर्ज की थी।
जिसके बाद इस मामले में क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम की टीम ने इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी और सर्वर के पास से ईमेल के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसमें यह बात सामने आई है कि यह धमकी से भरा हुआ ईमेल तौहील लियाकत के नाम से आया था। जिसका लोकेशन पाकिस्तान में है।
तौहील लियाकत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट, ट्विटर, आइसीक्यू के जरिए अलग-अलग नाम से फेक आईडी बनाकर मैसेज करता था। उसने हमाद जावेद के नाम से भी आईडी बना रखा है। वैसे तौहील नाम का यह शख्स सही है या फिर डमी है इस बात की जांच पुलिस ने शुरू की है। जांच में सामने आया है कि स्कूलों को भेजे गए इस ईमेल उद्देश्य केवल वोटिंग से पहले डर का माहौल बनाने का था।
टिप्पणियाँ