उत्तर प्रदेश के सीतापुर से घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है, जहां अपने अपने हिन्दू प्रेमी के साथ विवाह करने के लिए जीनत नाम की मुस्लिम युवती ने ‘सनातन धर्म’ अपना लिया। घर वापसी करने के बाद जीनत ने अपना नाम बदलकर आरती रख लिया है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: राफा में इजरायली हमले से पहले ही 1,50000 लोगों का पलायन, 10 नई सुरंगे भी मिलीं
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला कुछ यूं है कि सीतापुर जिले के सदरपुर लालापुर पिपरी गांव के रहने वाले रईस की बेटी जीनत और हिन्दू युवक जितेंद्र एक दूसरे से प्रेम करते हैं। एक ही गांव के होने के कारण बचपन से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे। वक्त के साथ दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद धीरे-धीरे ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे प्यार करते थे। शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का धर्म उनके आड़े आ रहा था।
इसे भी पढ़ें: इस दिन पृथ्वी की चमक से चमकेगा “हंसियाकार” चंद्रमा, बड़े सौभाग्य से देखने को मिलता है ऐसा मौका
हाल ही में दोनों ने इसके लिए अपने परिजनों से बात की तो परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। हालांकि, दोनों ने एक होने की ठान रखी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हिन्दू संगठनों से इसके लिए मदद मांगी। इसके बाद हिन्दू संगठनों की मदद से सीतापुर में ही स्थित एक मंदिर में वैदिक मंत्रो औप शास्त्रोक्त विधि से जीनत ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया। इसके बाद उसने जीनत से बदलकर अपना नाम आरती रख लिया।
इसे भी पढ़ें: 28,200 फोन होंगे ब्लॉक, 20 लाख का होगा सत्यापन, कहीं आपका नंबर तो…
घर वापसी के बाद मंदिर में ही आरती और जितेंद्र ने मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। जितेंद्र ने आरती की मांग भरी और दोनों ने जीवनभर एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईं।
टिप्पणियाँ