प्रयागराज जनपद के थाना नवाबगंज की पुलिस ने शमीम उर्फ बब्लू को नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत लालगोपालगंज स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस, 3 अवैध देशी बम व चोरी के 1 एण्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया । कुछ दिन पहले शमीम उर्फ बब्लू ने एक वीडियो में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
अभियुक्त का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद से ही शमीम की तलाश की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार शमीम उर्फ़ बब्लू ने एक बयान दिया था । उस बयान में अभियुक्त शमीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे रहा था। यह मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय नागरिक सर्वेश कुमार ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में सर्वेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को देखा है जिसमें युवक द्वारा मुख्यमंत्री को धमकी दी गई है।अभियुक्त की ओर से जो वक्तव्य दिए गए हैं उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट भी प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस को दिया था।
टिप्पणियाँ