लोकसभा चुनावों के कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही मंगलवार को ही अभिनेता शेखर सुमन ने भाजपा ज्वाइन कर ली।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसको लेकर एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए थे। राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। जब नहीं मानी तो मुझे राजीव भवन में बंद कर दिया गया।
राधिका रोते हुए बताती हैं कि मैं चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मेरी वेदना को नहीं सुना। राधिका ने बताया कि बाद में मैने इसके बारे में सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई तो भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राधिका खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस का अब स्लोगन है ‘लड़की हो तो पिटोगी’।
इस बीच रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है।
टिप्पणियाँ