केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो के मामले में गिरफ्तार अरुण रेड्डी को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच आरोपी ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: राफा में जमीनी हमले को तैयार IDF, लोगों से इलाके को खाली करने को कहा
Amit Shah doctored video case: Delhi’s Patiala House Court remands Arun Reddy to one day of Judicial Custody. Meanwhile accused through his lawyer has moved a bail petition in the case. The court directed the investigating officer to file a reply in the case. Hearing tomorrow.
— ANI (@ANI) May 6, 2024
वहीं कोर्ट ने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को मामले अपना जबाव दाखिल करने का आदेश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
कौन है अरुण रेड्डी
गौरतलब है कि अरुण रेड्डी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। वह सोशल मीडिया साइट एक्स पर ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम का अकाउंट चलाता है। उसके एक लाख 20 हजार से भी अधिक फॉलोवर हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक, उसी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो तैयार कर उसे वायरल किया था। ताकि उनकी छवि को धूमिल किया जा सके। बीते दिनों आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें: ‘हमास के चैनल’ Al Jazeera की कर दी Israel ने छुट्टी, दफ्तर पर लटकाया ताला, जब्त किया सारा सामान
इसी मामले में हाल ही में तेलंगाना कांग्रेस आईटी सेल में काम करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पेंड्याला वामसी कृष्णा, मन्ने सतीश, पेट्टम नवीन अस्मा तस्लीम और कोया गीता शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बदनाम करने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया था। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह कहते सुना गया था कि अगर भाजपा सत्ता में वापसी करती है तो एससी/एसटी आरक्षण को खत्म कर देंगे।
टिप्पणियाँ