उखीमठ ( रुद्र प्रयाग)। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से आज सोमवार 6 मई को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी को प्रस्थान है। इस अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भव्य रूप से फूलों से सजाया है। बाबा केदानाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रात: 7 बजे दर्शनार्थ खुल रहे हैं।
रविवार देर शाम श्री ओंकारेश्वर मंदिर मे श्री भैरव नाथ जी की पूजा अर्चना संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि चार धामों में 10 मई को बाबा केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट खुल रहे हैं, जबकि श्री बद्री नाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21 लाख की श्रद्धालु संख्या को पार कर गया है। धामी सरकार ने कपाट खुलने के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किए जाने की घोषणा की है। सभी धामों को गेंदे के फूलो से सजाया जा रहा है। यात्रा की तैयारियों पर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी प्रतिदिन समीक्षा कर रही हैं। चारधाम यात्रा प्लास्टिक फ्री और प्रदूषण मुक्त की जाए, इसके लिए भी शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
टिप्पणियाँ