‘राहुल गांधी पाकिस्तान में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और वो पाकिस्तान से चुनाव लड़ते हैं तो वह भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। अगर राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ते हैं तो मैं खुद को उनके हवाले कर रहा हूं।’ यह कहना है असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा का। वह लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रचार के दौरान बारपेटा में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
#WATCH | Bajali: On Rahul Gandhi, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Rahul Gandhi is very popular in Pakistan. If there is an election in Pakistan and Rahul Gandhi contests it, then he will win a huge margin of votes… We cannot defeat Rahul Gandhi in Pakistan… Rahul Gandhi… pic.twitter.com/0w0lkL2lNL
— ANI (@ANI) May 3, 2024
उन्होंने विश्वास जताया कि देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने भारत में राहुल गांधी को लेकर सरमा ने कहा कि देखिए पाकिस्तान जो भी चाहेगा वो भारत में कभी नहीं हो सकता है। पाकिस्तान जो भी चाहेगा भारत में उसका उल्टा ही होगा। ऐसे में राहुल गांधी यहां से कैसे जीत सकते हैं। भारत में तो पीएम मोदी आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: बिहार की रहने वाली शम्मा परवीन ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा-पूनम देवी, प्रेमी संग लिए सात फेरे
इसके साथ ही सरमा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वोत्तर में पूरी तरह से अप्रासंगिक हैं। उनकी एक्सपायरी डेट नजदीक है। उन्होंने विपक्ष के वाशिंग मशीन वाले बयान पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि जिस अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने कहा था कि उन्होंने शराब घोटाले के जरिए पैसा लूटा है, लेकिन अब चार माह के बाद अच्छे इंसान हो गए? सरमा ने पूछा कि कांग्रेस के पास ऐसी कौन से ही हाई वोल्टेज मशीन है? कि अरविंद केजरीवाल को धो दिया।
फवाद चौधरी ने की थी राहुल गांधी की तारीफ
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी के फेक वीडियो को पाकिस्तान की पूर्व इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने शेयर करते हुए राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। इससे पहले मणिशंकर अय्यर भी पाकिस्तान से पीएम मोदी को हटाने के लिए मदद मांगी थी।
टिप्पणियाँ