यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के हासन से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कांग्रेस सरकार ने गिरफ्तार करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इस बात की पुष्टि खुद कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने की है।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: ईसाई लड़की से शादी के लिए बने थे क्रिश्चियन, 17 वर्ष बाद केरल के मोहना चंद्रन ने अपनाया ‘सनातन धर्म’
रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जाता है कि प्रज्वल रेवन्ना इस वक्त जर्मनी में हैं और उन्होंने मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होने के लिए और 7 दिन का समय मांगा था। इस पर जी परमेश्वर का कहना है कि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है। मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें जैसे ही पता चला कि प्रज्वल विदेश चले गए हैं, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। हमने लुकआउट नोटिस के बारे में सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को सूचित कर दिया है।”
जी परमेश्वर का कहना है कि हमारे एसआईटी के मेंबर कानूनी राय ले रहे हैं कि क्या आरोपी को समय दिया जाय? उन्होंने कहा कि एसआईटी उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी, क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है।
इसे भी पढ़ें: OBC का हक मारकर कांग्रेस ने मुस्लिमों को दिया आरक्षण, हिमंता बिस्व सरमा बोले-हमें मुस्लिमों का आरक्षण खत्म करना है
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना दोनों ही यौन शोषण के मामले में आरोपी हैं। हाल ही में कई सेक्स क्लिप वायरल हुई थीं, जिसमें एक महिला ने कथित तौर पर उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़िता के बयान को दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कई महिलाओं ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं। यह मुद्दा लोकसभा चुनाव में चर्चा में बना हुआ है।
टिप्पणियाँ