कर्णावती: अहमदाबाद के जुहापुरा और फतेहवाडी विस्तार में एमडी ड्रग्स के कारोबार में अब ड्रग्स माफिया महिलाओं को भी जोड़ने लगे हैं। वेजलपुर पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को एमडी ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया था। उसकी पूछताछ में जुहापुरा में रहने वाली एक स्थानिक महिला का नाम सामने आते ही पुलिस ने महिला के घर पर भी छापे मार एमडी ड्रग्स जब्त किया है।
डीसीपी जोन 7 का पुलिस स्टाफ शाम को जुहापुरा विस्तार में पेट्रोलिंग कर रहा था। इस दौरान पुलिस को मिली खबर के आधार पर जुहापुरा सरकारी हाई स्कूल के पास से एक रिक्शा ड्राइवर शाहरुख खान पठान को रोककर उसकी ऑटो रिक्शा की तलाशी ली गई। तलाशी में एमडी ड्रग्स का पाउच पाया गया। जिसके चलते हिरासत में लेकर उसकी पूछताछ करने पर उसने यह एमडी ड्रग्स का जत्था संकलित नगर में रहने वाली साबिया बानो अंसारी के पास से लिया हुआ था।
जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को साथ रखकर सबिया बानो के घर पर छापा मार उसके घर पर से भी एक जिप पाउच में एमडी ड्रग्स जब्त किया। साबिया बानो को दरियापुर में रहने वाली जास्मीन बानो यह ड्रग्स बेचने के लिए दिया था। पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।
गौरतलब है कि गुजरात में अभी दो दिन पहले ही 61 करोड़ की हशीश ड्रग्स पकड़ी गई थी। इस मामले में एटीएस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले थे और पाकिस्तान के साथ भी इनका कनेक्शन था। यहीं नहीं जांच में आरोपियों का फिल्मी कनेक्शन भी सामने आया है। जांच में सामने आया है कि महाराष्ट्र के रहने वाले मंगेश तुकाराम और दत्ता सुखाराम मराठी फिल्मों के साथ जुड़े हुए थे।
मुख्य सूत्रधार कैलाश सनप ने कोविड से पहले एक मराठी फिल्म का निर्माण भी किया था, लेकिन कोरोना की वजह से वह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। आरोपी मराठी फिल्मों के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए यह ड्रग्स बॉलीवुड तक पहुंचाया जा रहा हो इस संभावना को देखते हुए एटीएस ने जांच शुरू की है।
Leave a Comment