कर्णावती: पाकिस्तान की जल सीमा में जाकर 61 करोड़ की हशीश को गुजरात के द्वारका नजदीक लाते समय महाराष्ट्र के चार शख्स को एटीएस, एनसीबी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने गिरफ्तार कर लिया था। इन चारों आरोपियों को 8 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों का मराठी फिल्मों के साथ कनेक्शन उजागर हुआ है।
इस खुलासे के बाद से एटीएस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि हो सकता है कि इस ड्रग्स को बॉलीवुड के लिए ले जाया जा रहा हो। पाकिस्तान की जल सीमा से 61 करोड़ का हशीश गुजरात तक लाने के बाद इस कौभांड (काला धंधा) का मुख्य सूत्रधार कैलाश सनप हशीश को गुजरात से महाराष्ट्र लेकर जाने वाला था। जांच में सामने आया है कि महाराष्ट्र के रहने वाले मंगेश तुकाराम और दत्ता सुखाराम मराठी फिल्मों के साथ जुड़े हुए थे।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लखनऊ में अवैध मदरसा, बच्चों को हाफिज बनने पर जन्नत की शिक्षा, 24 बच्चे रेस्क्यू किए गए
मुख्य सूत्रधार कैलाश सनप ने कोविड से पहले एक मराठी फिल्म का निर्माण भी किया था, लेकिन कोरोना की वजह से वह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। आरोपी मराठी फिल्मों के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए यह ड्रग्स बॉलीवुड तक पहुंचाया जा रहा हो इस संभावना को देखते हुए एटीएस ने जांच शुरू की है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सभी आरोपी दुबई से पाकिस्तान ड्रग्स माफियाओं के संपर्क में आए थे। मंगेश आरोटे और कैलाश कई बार दुबई गए थे और वहीं से उन्होंने ड्रग्स को गुजरात लाने का नेटवर्क सेट किया था। कैलाश और उसकी गैंग पाकिस्तानी माफिया के साथ दुबई से ड्रग्स का सौदा करते थे।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुजरात एटीएस ने द्वारका के नजदीक समुंदर में एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान से लाए हुए 61 करोड़ के हशीश के साथ पांच भारतीयों को गिरफ्तार किया था। गुजरात के नजदीक के समंदर में लगातार तीसरे दिन ड्रग्स पकड़ा गया था। इन सभी ड्रग पैडलर्स का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया था।
टिप्पणियाँ