लखनऊ । इस लोकसभा चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो बनाने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। अभी हाल ही में डीप फेक वीडियो का एक मामला चर्चा में भी बना ही हुआ था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो वायरल किया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डीप फेक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने पर एसटीएफ ने इस मामले को संज्ञान में लिया और इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। एसटीएफ ने अपने साइबर सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए अभियुक्त का जल्द ही पता लगा लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि दिनांक 1 मई को ट्विटर हैंडल आईडी @shyamguptarpswa से मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश का एआई जनरेटेड एक डीप फेक वीडियो अपलोड करके वायरल किया जा रहा था जिसमे भ्रामक तथ्य फैलाकर राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल दिया जा रहा था । जिसमें यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट द्वारा अभिसूचना संकलित करते हुए दिनांक 1 मई को साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुक़दमा पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त मुकदमे में श्याम गुप्ता निवासी बरोला, नोएडा गौतम बुद्ध नगर को गिरफ़्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा की जा रही है ।
टिप्पणियाँ