उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से घर वापसी (Ghar Wapsi) का मामला प्रकाश में आया है, जहां आरजू राइन नाम की मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी से विवाह करने के लिए सनातन धर्म अपना लिया। इसके बाद उन्होंने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए।इसी के साथ आरजू ने अपना नाम बदलकर आरती रख लिया है।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: इरफान, गफ्फार, यूनुस और हैदर समेत 8 मुस्लिमों ने अपनाया सनातन धर्म, कहा-अंधेरे से उजाले में आए
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरजू और दिनेश जायसवाल एक ही इलाके के रहने वाले हैं। दोनों का बचपन साथ में खेल कर बीता। साथ में ही जवानी की दहलीज पर कदम रखा। वक्त बीता और दोनों की दोस्ती और फिर प्यार हो गया। बीते कई साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। इस बीच दो साल पहले दोनों घर छोड़कर दिल्ली फरार हो गए थे। दो साल तक दिल्ली में रहने के बाद अब दोनों वापस आ गए।
इसे भी पढ़ें: China: जिसने बनाई पहली Corona Vaccine उसे ही भ्रष्टाचारी बताकर Communist Dragon ने किया संसद से बाहर
यहां आने के बाद आरजू ने प्रेमी दिनेश से शादी करने के लिए पहले एक मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए घर वापसी की। इसके बाद उसने वैदिक रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दिनेश ने आरजू की मांग भरी और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। यहीं नहीं सनातन धर्म में अपनी घर वापसी की खुशी का इजहार करते हुए आरजू (अब आरती) ने जय श्री राम के नारे लगाए। शादी में दिनेश के परिजन और मित्र शामिल हुए। इस दौरान दोनों पर फूल बरसाए गए।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter UPADTE : सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, AK 47 सहित गोला-बारूद बरामद
इस मौके पर आरती ने कहा कि अब मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया है।
टिप्पणियाँ