Israel-Hamas War: फिलिस्तीन समर्थकों का कोलंबिया विश्वविद्यालय में कब्जा, हुए गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी बोले-नहीं भूलेंगे

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फ्लैश बैंग्स का इस्तेमाल किया। बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिसवालों को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए दिखाया गया।

Published by
Kuldeep Singh

इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिकी विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की रात को अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक बिल्डिंग को फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारियों ने बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने ब्रिजिंग मैकेनिज्म तकनीक के जरिए प्रदर्शनकारियों को बिल्डिंग के अंदर से गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फ्लैश बैंग्स का इस्तेमाल किया। बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिसवालों को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए दिखाया गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शनकारियों को’ शर्म करो-शर्म करो’के नाम से मजाक उड़ाया।

उल्लेखनीय है कि कोलंबिया विश्वविद्यालय फिलिस्तीन समर्थन में हो रहे देशव्यापी प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। कोलंबिया में प्रदर्शन कर रही एक प्रदर्शनकारी सोफी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसे हम भूलेंगे नहीं। प्रदर्शनकारी ने लोगों भड़काने की कोशिश करते हुए कहा कि अब ये इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा नहीं है। यह मानवाधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कोलंबिया के छात्रों का मुद्दा है।

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने ही पुलिस से सुरक्षा के लिए कैंपस में प्रवेश करने की अपील की थी। जब हमें रातों-रात पता चला कि हैमिल्टन हाल में तोड़फोड़ करने के बाद कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था।

गौरतलब है कि अमेरिका में फिलिस्तीनी समर्थक लगातार वहां के विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन करके सरकार पर इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।

Share
Leave a Comment