लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के बेगुसराय में इंडि अलायंस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष के कश्मीर को लेकर दिए गए बयानों को लेकर कहा कि कश्मीर हमारा है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि कश्मीर से राजस्थान का क्या लेना-देना।
https://twitter.com/ANI/status/1784883412056121695
आप 80 पार कर गए, लेकिन भारत को समझ नहीं पाए। खड़गे कहते हैं कि बिहार का कश्मीर से क्या लेना-देना। मैं ये बताना चाहता हूं कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे देगा। कांग्रेस पार्टी और लालू यादव 70 साल तक नाजायज औलाद की तरह धारा-370 को नाजायज औलाद की तरह पालते रहे। लेकिन, जैसे ही दूसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो आते ही 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटा दिया।
जब मैं संसद में धारा 370 बिल को पेश किया तो राहुल गांधी कहते थे कि अगर धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लेकिन, पांच साल में पत्थर तो छोड़ो किसी की कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई।
टिप्पणियाँ