संत सम थे आचार्य विष्णुकांत शास्त्री

Published by
WEB DESK

गत अप्रैल को बड़ा बाजार कुमारसभा के तत्वावधान में प्रख्यात विद्वान एवं राजनयिक आचार्य विष्णुकांत शास्त्री की 19वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में उत्थान-पतन आएंगे, किंतु हमें विचलित नहीं होना है, यह भाव हम शास्त्री जी के संत सम जीवन में पाते हैं।

सभा की अध्यक्षता की कवि एवं साहित्यकार अनिल ओझा ‘नीरद’ ने। पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज एवं मंत्री श्री बंशीधर शर्मा ने कुमारसभा पुस्तकालय के मार्गदर्शक के रूप में शास्त्री जी के अवदानों की चर्चा की एवं
संस्मरण सुनाए।

Share
Leave a Comment