बगदाद मे एक चौंकाने वाली घटना मे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओम फहाद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। ओम फहाद का असली नाम गुफरान सवादी था, जो इंटरनेट पर ओम फ़हाद के नाम से वीडियो बनाया करती थीं। उनके घर के बाहर जिस प्रकार उसकी गोली मारकर हत्या की गई, उससे ईराक मे गुस्सा है और ईराक की सरकार ने भी इसकी जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि एक हमलावर काले कपड़ों मे और हेलमेट पहनकर एक बाइक पर आया और वह फिर वहां पर पहले से खड़ी एक एसयूवी की ओर चला गया। उस गाड़ी मे ओम फहाद थीं और उसने ओम पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मीडिया के अनुसार इस हत्याकांड की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। हालांकि इसे लेकर ईराक की सरकार ने जांच कमिटी का गठन किया है तो वहीं इंटरनेट पर कई हैंडल ऐसे हैं और साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स भी ऐसी हैं, जो इस घटना मे ईरान के एक संगठन का नाम होने का दावा कर रही हैं।
https://twitter.com/JohanaStev87715/status/1784498907411538135?
ऐसा कहा जा रहा है कि चूंकि उसके वीडियो ऐसे होते थे जो कथित रूप से अश्लीलता की श्रेणी मे आते थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। उसके कंटेन्ट को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं और उसे फरवरी 2023 मे छ महीने की जेल इसलिए हुई थी क्योंकि उसने ऐसे वीडियो साझा किए थे जो शीलता और जनता की नैतिकता को प्रभावित करते थे।
यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि वह एक “लिबरल” जीवन जीती थी और किसी की परवाह नहीं करती थी, इसलिए कुछ समूह उससे गुस्सा थे और इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई। यह दावा किया जा रहा है कि ओम फ़हाद की हत्या ईरान के संगठन हशद अल शाबी (पीएमएफ) ने की है। यह भी कहा जा रहा है कि उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल जो इंस्टाग्राम पर है, उस पर लोग उसकी मौत का मजाक उड़ा रहे हैं।
Iraqi social media star ‘Influencer’ Om Fahad has been assassinated by Iranian militias of the Hashd Al Shaabi (PMF) today in Baghdad (Iraq)
She didn’t engage in politics or similar but was often attacked by these factions for her ‚liberal lifestyle‘
Enraging: her social… pic.twitter.com/6nOGV5twZL
— ScharoMaroof (@ScharoMaroof) April 26, 2024
कुर्दिशों की बात करने वाले इस हैंडल का कहना है कि ईराक मे ईरान के आतंकी ईरान जैसा ही आतंकी राज्य बनाना चाहते हैं, जहां पर सोशल मीडिया मे भी अपना सिर कवर न करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई थी। हालांकि अभी जांच चल रही है परंतु एक बात पूरी तरह से सही है कि उसकी हत्या उसके आधुनिक पहनावे और आधुनिक गानों पर वीडियो बनाए जाने के कारण हुई, जिसे कुछ लोग अश्लील और अनैतिक मानते हैं। ईराक मे भी ऐसे तत्व मौजूद हैं और यही कारण है कि एक-एक करके ऐसे सोशल मीडिया इंफलयूएन्सर की हत्या हो रही है, जो उनके अनुसारअश्लील कंटेंट फैलाते हैं।
ऐसा नहीं है कि इस्लामी कट्टरपंथी विचारों से भारत की मुस्लिम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरक्षित हैं। भारत मे भी उनपर कट्टरपंथियों की नजर रहती है और उन्हें हर संभव तरीके से ट्रोल किया जाता है और जहां कट्टरपंथियों का प्रभाव होता है, वहाँ पर संगीत, कला आदि मे लड़कियां जा ही नहीं सकती हैं। कश्मीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां पर पहले तो लड़कियों का एक बैंड बंद धमकियों के बाद बंद करा दिया गया था और वर्ष 2022 मे एक अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या उनके घर के बाहर ही कर दी गई थी।
आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार से उनके घर मे भेंट की और फिर उन्होनें शादी मे गाना गाने के लिए चलने के लिए कहा था। अमरीन ने कहा कि वे शादियों मे नहीं गातीं, इतना सुनकर उन्हें गोलियों से भून दिया था। अमरीन के कंटेन्ट और ड्रेस दोनों ही अत्यंत शालीन हुआ करते थे। परंतु फिर भी गोलियों का शिकार हुईं, जैसे ईराक मे ओम फ़हाद हुई और उससे पहले भी वर्ष 2023 मे एक और ऐसी ही इंफ्लुएंसर नूर की हत्या कर दी गई थी। नूर के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर 3,70,000 फॉलोअर्स थे। उसकी हत्या के बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों ने उस आदमी को शुक्रिया कहा था, जिसने उसे गोली मारी थी।
जब ओम फ़हाद को छ महीने की कैद सुनाई गई थी तो उसके बाद ही वर्ष 2023 मे ईराक की सरकार द्वारा एक अभियान चलाया गया था जिसमें सोशल मीडिया कंटेन्ट की जांच करके उन कंटेन्ट को बंद कराने की बात की गई थी, जो ईराक की नैतिकता और रिवायतों के खिलाफ हैं। ईराक की सरकार के अनुसार यह कदम ईराक के परिवारों की रक्षा के लिए हैं, क्योंकि ऐसे कंटेन्ट से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। वर्ष 2018 मे भी एक मॉडल तारा की हत्या बंदूकधारियों ने कर दी थी।
टिप्पणियाँ