बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में समाजवादियों का हिन्दू विरोधी चेहरा जनता भूल नहीं सकती है। समाजवादियों के पास किसी हिन्दू के प्रति संवेदना व्यक्त करने का समय नहीं है, लेकिन वही समाजवादी माफिया की मौत पर फातिहा पढ़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सीएम योगी ने सपा-बसपा को जातियों का सौदागर और कांग्रेस को हिन्दू समाज की संपत्तियों को अपने चेहते वोट बैंक में बांटने और धर्म के आधार पर आरक्षण का षडयंत्र रचने वाला करार दिया है।
सीएम योगी रविवार को आंवला लोकसभा के सुभाष मैदान में आयोजित विशाल चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे। आंवला सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र कश्यप की तीसरी बार जय-विजय का नारा बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन पर जोरदार तरीके से हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के नेता जातियों का खुलेआम सौदा करते हैं और जाति नाम पर गुमराह कर अपना पेट भरते रहे हैं। अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर निर्माण को भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए सीएम योगी ने आंवला के मनौना धाम, पांचाल नगरी और पंचेश्वरनाथ की भूमि को नमन करते हुए कहा कि ये वही भूमि है, जहां यक्ष ने पांडवों से जरूरी प्रश्न पूछे थे। आज के हालात देखते हुए उन्होंने जनता के सामने कुछ अहम प्रश्न रखे और विस्तार से उनके मायने भी समझाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन यूपी के के विकास में दे दिया। उनकी मौत पर समाजवादियों की जुबान से संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले, उनके घर जाकर शोक जताना तो दूर की बात है। जबकि मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए वह खुद सैफई और लखनऊ में उनके यहां गए थे। राम मंदिर के निर्माण को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए जनता को प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करते हुए फिर भाजपा सरकार बनवाने के लिए वोट करना होगा।
भाजपा सरकार में विकास एवं इन्फास्ट्रक्चर पर हुए बुनियादी काम गिनाते हुए मुख्यमंत्री बोले कि समाजवादी पार्टी में जब टिकट का नंबर आता है तो उन्हें सिर्फ अपना परिवार दिखता है। कई-कई टिकट अपने परिवार वालों को बांट दिए जाते हैं। जनता वह दिन कैसे भूल सकती है, जब पिछली सरकार में यूपी के अंदर बेटियों का घर से निकलना मुश्किल होता था। हर तरफ गुंडाराज का माहौल था। व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी वसूली जाती थी। माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जे करते थे। सत्ता में बैठे लोग माफिया और दंगाईयों को गले में फूलों के हार डालते दिखाई देते थे।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में माफिया-अपराधियों की कैसी शामत आई है, जनता इस सच्चाई को भलीभांति जानती है। आज किसी की हिम्मत नहीं है जो व्यापारियों से रंगदारी वसूले या महिलाओं की ओर आंख उठाकर भी देखे। माफिया-गुंडे गले में पट्टा डालकर पुलिस से जान की भीख मांग रहे हैं। यह भाजपा सरकार के सुशासन का ही परिणाम है कि यूपी में आज विकास एवं शांति का माहौल है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। आंवला से भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनमानस से वोट की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सभी लोग अपने वोट का अमूल्य योगदान देकर पीएम मोदी की ताकत बढ़ाने का काम करें। रैली में यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, बिथरी विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा, फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, दातागंज विधायक राजीव सिंह पप्पू भैया, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ