उत्तराखंड : चार धाम यात्रा में श्रद्धालु दर्शन संख्या निर्धारित

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड ब्यूरो/देहरादून । चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या का पंजीकरण 15 लाख पार पहुंच गया है, जबकि पंजीकरण तिथि खुले दस दिन का समय भी नही बीता है। श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने की चुनौती को देखते हुए पर्यटन विभाग ने प्रत्येक दिन दर्शनर्थियो की संख्या निर्धारित कर दी है।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए यमनोत्री में 9 हजार, गंगोत्री में 11 हजार,केदारनाथ में 18 हजार और बद्रीनाथ में 20 हजार श्रद्धालुओ को दर्शन करने की अनुमति प्रदान की है। स्थानीय श्रद्धालुओ को इस अनुमति से मुक्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दर्शन आराम से हो इस दिशा में बैच सिस्टम भी लागू किया जा सकता है, जिसका नंबर आयेगा वो ही कतार में लगेगा।

उधर परिवहन विभाग ने दस साल से पुराने भारी वाहनों को चारधाम क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण को कम किया जा सके।

उधर बाबा केदारनाथ श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से इस समय बर्फ हटाने का काम चल रहा है, सेना और आपदा प्रबंधन से जुड़े जवान इस कार्य में जुटे हुए है।

यात्रा पंजीकरण

  • अभी तक पंजीकरण 1512993
  • केदारनाथ 521052
  • बद्रीनाथ 436688
  • यमुनोत्री 253883
  • गंगोत्री 277901
  • हेमकुंड 23469

पिरोया गया तेल

टिहरी राज दरबार में परंपरागत रूप से सुहागिनों ने तिल का तेल पिरोया और उसे गाडु घड़े में संरक्षित किया , ये तेल कलश एक यात्रा के रूप में श्री बदरीनाथ पहुंचाया जाएगा ,इसी तेल से भगवान बद्री विशाल का अभिषेक किया जाता है।

Share
Leave a Comment

Recent News