उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अभियुक्त ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाने में अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्त शमीम उर्फ़ बबलू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अमर्यादित टिप्पणी भी की गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अभियुक्त शमीम वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद सर्वेश कुमार ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में सर्वेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को देखा है जिसमें युवक द्वारा मुख्यमंत्री को धमकी दी गई है। अभियुक्त की ओर से जो वक्तव्य दिए गए हैं उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट भी प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस को दिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभियुक्त की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ