लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए चल रहे चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। इस बीच केरल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां खाड़ी देशों में रह रहे मुस्लिम वोटर तेजी से केरल पहुंच रहे हैं। अब तक करीब 30,000 मुस्लिम वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केरल पहुंच चुके हैं।
इन मुस्लिम वोटरों को अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने के लिए दुबई, सउदी अरेबिया समेत कई देशों से केरल लाने कार्य इंडियन मुस्लिम लीग (IUML) की कथित विदेशी सांस्कृतिक शाखा केरल मुस्लिम सांस्कृतिक समिति (KMCC) कर रही है। मुस्लिम लीग ने मलयाली मुस्लिमों के लिए मतदान के उद्येश्य से कई फ्लाइट्स को किराए पर लिया है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : नरेन्द्र मोदी 1 व 2 मई को करेंगे गुजरात का तूफानी दौरा
मुस्लिम वोटरों के लिए सऊदी समेत अन्य देशों से करीब दर्जनभर उड़ानों की व्यवस्था की गई है। इनमें से कुछ लोग ईद-उल-फित्र मनाने के लिए आए हैं तो कुछ आज (गुरुवार) शाम तक केरल पहुंच सकते हैं। मलयाली लोगों को केरल लाए जाने को लेकर जारी एक बयान में मुस्लिम लीग के विदेशी संगठन ने कहा कि अब तक 30000 मलायाली वोटरों को वापस लाया गया है। खास बात ये है कि केरल में मुस्लिम लीग पिनाराई विजयन की अगुवाई वाली वामपंथी सरकार को सपोर्ट कर रहा है। लीग ये मान के चल रहा है कि इन चुनावों में उसे मुस्लिम वोटरों के साथ ये भी आवश्यक है कि इन सभी को देखकर वे अन्य वोटरों से कितने प्रभावित होते हैं।
भारत में चुनाव को लेकर एक बयान जारी करते हुए KMCC के जेद्दा इकाई के अध्यक्ष अबूबकर अरिम्ब्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहर उगलते हुए अपनी हिन्दू घृणा को उजागर किया। मुस्लिम लीग के नेता का आरोप है कि पीएम मोदी की निरंकुश नीतियों के कारण अरब के जो लोग भारत और भारतीयों का सम्मान करते थे, हमारा मजाक उड़ाने लगे हैं। वैश्विक मीडिया और उसकी सरकार भारत के प्रति अवमानना का भाव रखता है। रविवार को केरल के मलप्पुरम में मुस्लिम लीग ने एक प्रवासी रैली निकाली और सोमवार को चेलारी से एक रोड शो शुरू किया, जो बुधवार को तिरुरंगडी में समाप्त हुआ।
अरब देशों ने ही पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
गौरतलब है कि मुस्लिम लीग के विदेशी सांस्कृतिक संगठन KMCC द्वारा झूठ फैलाकर मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है कि अरब देशों में पीएम मोदी के कारण भारत की साख कमजोर हुई है। सत्य यह है कि इस्लामिक देशों का खलीफा कहे जाने वाले सऊदी अरब ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है।
यहीं नहीं दुबई ने भी उन्हें अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है। ये भारत की बढ़ी अंतरराष्ट्रीय धमक का ही नतीजा है कि अबूधाभी में एशिया का सबसे बड़ा स्वामी नारायण मंदिर बनाया गया है।
टिप्पणियाँ