Tamannaah Bhatia : इस वक्त आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। क्रिकेट के दीवाने अपनी पसंदीदा टीमों को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में कई वेबसाइट्स पर आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला भी देखने को मिला है। ऐसे ही महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब तमन्ना भाटिया को तलब किया गया है। इस केस में अबतक कई सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिसमें हाल ही में संजय दत्त को भी बुलाया गया था।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप्लिकेशन के एक सहायक ऐप के प्रचार के सिलसिले में समन भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर कथित तौर पर आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिनेत्री को तलब किया गया है। उन्हें अगले सप्ताह साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
‘बाहुबली’ जैसी सुपर हिट फिल्म और ‘आखिरी सच’ वेब सीरीज में काम करने वाली तमन्ना भाटिया अपने अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बना चुकीं हैं। उन्हें गवाह के तौर पर अगले सप्ताह महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना है। बहरहाल, तमन्ना भाटिया से पहले इस केस में सिंगर बादशाह, एक्टर संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के बयान भी महाराष्ट्र साइबर सेल दर्ज कर चुकी है।
बतादें, इन सभी अभिनेता, अभिनेत्रियों और गायकों ने आईपीएल प्रोत्साहित या यूं कहे देखने के लिए फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था। जबकि ऐप के पास आधिकारिक टेलिकास्ट करने के राइट्स उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से आधिकारिक प्रसारकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।
क्या है फेयर प्ले बैटिंग एप
फेयरप्ले एक सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है, जहां कई तरह के गेम्स और मनोरंजन से जुड़ा जुआ देने का काम दिया जाता है। ऐप की वेबसाइट के अनुसार, फेयरप्ले पर क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं दूसरे नबंर पर फुटबॉल और तीसरे नंबर पर टेनिस को पसंद किया जाता है। वहीं खिलाड़ियों के लिए एक ही वक्त में देखना और जीतना सुविधाजनक हो इसको लेकर सभी खेल मैचों को फेयरप्ले पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है।
महादेव ऑनलाइन एप से क्या है कनेक्शन
फेयरप्ले महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का एक सहायक एप्लिकेशन है, जो क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल कार्ड गेम और चांस गेम जैसे विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए मंच भी प्रदान करता है. महादेव सट्टेबाजी ऐप ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर, जो ऐप के विज्ञापनों में दिखाई दिए थे, को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
टिप्पणियाँ