प्रयागराज। पुलिस ने हाई-वे लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। लूट का ट्रक भी बरामद हुआ है। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। दोनों लुटेरे रात में सड़क पर निकलते थे और किसी ट्रक चालक को निशाना बनाते थे। हाईवे ट्रक को लूट कर ट्रक को ठिकाने लगा देते थे। जिस रूट पर वारदात करते थे उस रूट पर कुछ दिन के लिए नहीं जाते थे। लुटेरों की पहचान दिलशाद और मसीद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिलशाद और मसीद ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं। आधी रात को दोनों अभियुक्त ट्रक लूटने के इरादे से सड़क पर निकलते थे। कुछ दिन पहले इन दोनों ने वाराणसी जनपद में एक ट्रक को लूटने की घटना को अंजाम दिया था। प्रयागराज के गंगानगर ज़ोन के डीसीपी अभिषेक भारती ने ज़ोन के सभी थानों को चेकिंग के निर्देश दिए थे। आदेश के क्रम में थाना नवाबगंज में चेकिंग चल रही थी। तभी दो लोग पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत बाइक का पीछा किया तो उसमें से एक बदमाश ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस भी तब तक संभल चुकी थी और क्रास फायरिंग की, जिसमें एक बादमश घायल होकर गिर गया और दूसरा भागता उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार किये गए दिलशाद और मसीद दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद ने एक लूटे गए ट्रक के बारे में पुलिस को जानकारी दी। उस ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ये ट्रक वाराणसी से लूटा गया था। उस ट्रक की लूट का मुक़दमा, वाराणसी जनपद में में दर्ज है। प्रयागराज जनपद के गंगा नगर ज़ोन के डीसीपी ने हाई-वे के लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ