रक्षा के क्षेत्र में भारत लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे है। आए दिन नए-नए प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण भारत कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एक नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड के तत्वाधान में किया गया। ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से ये टेस्ट किया गया और मिसाइल ने सटीक टार्गेट को नष्ट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Dhar Bhojshala: ASI ने कोर्ट से सर्वे के लिए 8 सप्ताह का और समय मांगा, कहा-प्रकृति को समझने में लग रहा समय
इस मिसाइल की मारक क्षमता 250 किलोमीटर तक है, जिसके दायरे में आने वाले सभी टार्गेट को मिसाइल ध्वस्त कर सकती है। रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है। मिसाइल को सुखोई 30 एमकेआई से लॉन्च किया गया। परीक्षण की गई मिसाइल इजरायली मूल की क्रिस्टल मेज-2 हवा से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है, जिसे रॉक्स के नाम से बुलाया है।
इसे भी पढ़ें: सोनिया-मनमोहन के समय पाकिस्तान हर दिन हमले करता था, वोटबैंक के कारण कांग्रेस चुप रही: अकोला में बोले अमित शाह
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना मेक इन इंडिया योजना के जरिए इजरायली मिसाइलों को हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है। माना जाता है कि इजरायली मिसाइलों की क्षमता अनोखी है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पहले से ही इजरायली मिसाइल क्रिस्टल मेज-1 का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन क्रिस्टल मेज-2 की क्षमताएं पूरी तरह से अलग स्तर की हैं।
ये एयर टू सरफेस मिसाइल है। वायुसेना की योजना इस मिसाइल को दुश्मन के लंबी दूरी के टार्गेट, एयर डिफेंस सिस्टम और हाई वैल्यु टार्गेट को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल करने की है। कहा जा रहा है कि इस मिसाइल की सटीकता को इस बात से समझा जा सकता है कि यह मिसाइल बिना जीपीएस के ही अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
टिप्पणियाँ