अमित शाह, केंंद्रीय गृह मंत्री
लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अकोला में मंगलवार को कांग्रेस समेत इंडि अलायंस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार सत्ता में थी, तो पाकिस्तान हर दिन हमले करता था। लेकिन, वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा इंडि गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया और जमालिया आते थे और बम ब्लास्ट करके वापस चले जाते थे। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि इतना सब कुछ होने के बाद भी ये कांग्रेस पार्टी अपने वोटबैंक के कारण कुछ भी नहीं करती थी। लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी पुलवामा और उरी में हमला हुआ। 10 दिन के अंदर पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को खत्म कर दिया।
इस दौरान अमित शाह ने महाराष्ट्र में नक्सलवाद पर विजय का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही नक्सलवाद का सफाया हुआ। वहीं ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि अगर सत्ता में उसकी वापसी होती है तो ट्रिपल तलाक को फिर से लागू कर दिया जाएगा। न तो हम कांग्रेस को और न ही ट्रिपल तलाक को वापिस आने देंगे। साथ ही अफगानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध औऱ इसाइयों को सीएए के जरिए हमने सुरक्षा दी।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश को 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था छोड़कर गई थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। तीसरे टर्म में पीएम बनने के बाद पीएम मोदी देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएगी।
Leave a Comment