चमोली: आखिरकार 6 महीने के बाद देवभूमि में स्थित धामों के कपाट खुलने की शुरुआत हो गयी है। पांचवे धाम के नाम से विख्यात मां नंदा के धर्म भाई वाण गांव स्थित लाटू देवता मंदिर के कपाट आगामी 6 महीने के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खोले दिये गये। सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाटू मंदिर के कपाट दोपहर बाद 2 बजकर 10 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये।
अब अगले 6 महीनों तक श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्घालुओं नें स्थानीय ग्रामीणों के साथ पारम्परिक झोडा, झुमेला लोकनृत्य किया। स्थानीय ग्रामीणों नें मां नंदा और लाटू देवता के लोकगीत और जागर भी लगाये। कपाट खुलने के अवसर पर भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। पूरा मंदिर परिसर लाटू देवता के जयकारों से गूँज उठा।
चार धाम यात्रा में बाबा केदार के कपाट दस मई से खोले जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ के द्वार 12 मई को खुलेंगे। चार धाम यात्रा के लिए यात्री पंजीकरण 12 लाख से ज्यादा पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ