अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से हर साल मानवाधिकार हनन पर जारी होने वाली इस साल की रिपोर्ट अनेक देशों में मानवाधिकारों हनन होने का दावा करती है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय का कहना है कि मानवाधिकार हनन को रोककर इनको लेकर एक सम्मान का भाव पैदा करना और उसे बढ़ाना जरूरी है। हमें स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी। विश्व में ताकतवर देशों में गिना जाने वाला अमेरिका इस रिपोर्ट के माध्यम से कहता है कि वह मानवीय गरिमा तथा स्वतंत्रता के लिए जूझने वालों के साथ खड़ा रहेगा।
इसी अमेरिकी रिपोर्ट ने पाकिस्तान की कलई खोलरक रख दी है। वहां आज जो परिस्थितियां हैं वे सबके सामने रखी गई हैं। रिपोर्ट कहती है कि वहां मानवाधिकारों का जबरदस्त हनन हो रहा है; आएदिन हत्याओं, अपहरण तथा स्वैच्छिक तरीके से लोगों को हिरासत में रखे जाने जैसे अनेक उदाहरण सम्मिलित हैं। इसमें यह आशंका भी जताई गई है कि पाकिस्तान की सरकार के द्वारा इस तरह का बर्ताव करने के दोषी अफसरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई शायद ही की जाए।
पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट चीन में उइगर मुस्लिमों के दमन को भी उजागर करती है। उइगरों को चीन में कैसे प्रताड़ित किया जा रहा है, किस प्रकार उन्हें मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय का कहा कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा 2017 से 2023 के बीच 10 लाख से ज्यादा उइगरों तथा दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों को अवैध तरीके से गिरफ्तार करके हिरासत में रखा गया।
पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट चीन में उइगर मुस्लिमों के दमन को भी उजागर करती है। उइगरों को चीन में कैसे प्रताड़ित किया जा रहा है, किस प्रकार उन्हें मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय का कहा कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा 2017 से 2023 के बीच 10 लाख से ज्यादा उइगरों तथा दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों को अवैध तरीके से गिरफ्तार करके हिरासत में रखा गया।
रिपोर्ट में सिंक्यांग का भी उल्लेख आया है। वहां के यातना शिविरों में उइगरों के मरने की बातें हैं। सिंक्यांग की मारालबेशी काउंटी की तुमशुक जेल ने ईद से पहले करीब 26 उइगर कैदियों के मृत शरीर उनके परिजनों के हवाले किए थे।
इसी रिपोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गुजरात की अदालत से दो साल की सजा होने, बीबीसी पर भारत में इनकम टैक्स के छापों का भी उल्लेख मिलता है। यह रिपोर्ट अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से जारी की गई है।
टिप्पणियाँ