उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं पुन: विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की। श्रीमती रतूड़ी ने विकास कार्यों में तेजी लाने की जरूरत बताते हुए, हर सप्ताह कार्य प्रगति की रिपोर्ट सचिवालय भेजने को कहा।
मुख्य सचिव रतूड़ी ने बताया कि केदारनाथ बद्री नाथ के मास्टर प्लान के बारे में प्रधान मंत्री कार्यालय बराबर नजर रखता आया है, शरद ऋतु में निर्माण कार्य नही हो पाते हैं, मौसम के बदलाव के साथ ही काम पुनः तेजी से शुरू किए गए हैं।
चारधाम यात्रा की तैयारियों की भी मुख्य सचिव ने समीक्षा की और यात्रा को प्लास्टिक फ्री कराने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे, जिला प्रशासन, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ