उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना संत कबीर नगर की बताई जा रही है। संत कबीर नगर में ही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के ऊपर हमला किया गया। इस हमले में उन्हें मामूली चोट आई। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रविवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
जब वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग सांसद प्रवीण निषाद के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित युवकों ने उन पर हमला कर दिया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ सुरक्षाकर्मी और कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को कुछ मामूली चोट आई। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उपचार के कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल से घर जाने की अनुमति दे दी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस हमेशा से राम विरोधी और सनातन धर्म विरोधी रही है, इसी ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था: जेपी नड्डा
इस मामले में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पीएसओ ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव, जय प्रकाश यादव, दुर्ग विजय यादव, पीएसी के सिपाही अभिषेक यादव, सुरेंद्र यादव एवं गजेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि अपशब्दों का इस्तेमाल, मारपीट एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी के उकसाने पर इस प्रकार का हमला किया गया है। वह संत कबीर नगर जनपद के मोहम्मदपुर कठा गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे । वहां पर कुछ युवक सांसद प्रवीण निषाद के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो अभियुगण मारपीट पर उतर आए और उन लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के उकसावे पर किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ