CAA को लेकर मुर्शिदाबाद में बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा-इस कानून को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता

रक्षा मंत्री ने कहा कि जो धार्मिक रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यक भारत आना चाहते हैं, तो हमारे पास उनके लिए एक नागरिकता का कानून है।

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में CAA कानून लागू नहीं करने देने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता हम देकर रहेगे। ऐसा करने से दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जो धार्मिक रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यक भारत आना चाहते हैं, तो हमारे पास उनके लिए एक नागरिकता का कानून है। ममता बनर्जी कहती हैं कि वह नागरिकता के कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करेंगी। ममता दीदी मैं ये कहना चाहता हूं कि अब आप जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा आ रही है। यहां हम नागरिकता का कानून लागू करके रहेंगे। हम सीएए लागू करेंगे और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यक जो पश्चिम बंगाल में आ गए हैं और नागरिकता नहीं दी गई है, हम उन्हें भारतीय नागरिकता देंगे और दुनिया की कोई ताकत इस कानून को नहीं रोक सकती।

 

Share
Leave a Comment