नई दिल्ली । तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंप कर आम आदमी पार्टी के उस दावे की पोल खोली है जिसमे कहा गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन उपलब्ध नहीं हो पा रहे.
तिहाड़ की रिपोर्ट के अनुसार- उनके पास 24 घंटे इंसुलिन है अगर आवश्यकता पड़ी तो केजरीवाल को भी इंसुलिन दिया जाएगा। लेकिन अभी अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की आवश्यकता नहीं है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल तेलंगाना के एक निजी डॉक्टर इलाज करवा रहे थे और उन्होंने कुछ महीने पहले ही इंसुलिन लेना छोड़ दिया था। वो फिलहाल दवा खा रहे थे।
वहीं RML अस्पताल में हुए मेडिकल के दौरान अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की सलाह नहीं दी गई थी। 10 और 15 अप्रैल को जांच के दौरान उन्हें केवल दवा लेने की सलाह दी गई है। हालांकि इलाज के दौरान केजरीवाल को किसी भी समय इंसुलिन के लिए मना नहीं किया है।
तिहाड़ प्रशासन ने कहा- अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल चिंताजनक नहीं है। तिहाड़ जेल में 956 कैदी को शुगर हैं उनमें से 26 को इंसुलिन दी जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ प्रशासन ने ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल के लिए डाइट प्लान तैयार करने का अनुरोध करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लिखे पत्र में कहा कि केजरीवाल नियमित रूप से उच्च कॉलेस्ट्रॉल वाली चीजें मिठाई, लड्डू, केले, आम, फलों की चाट, तला हुआ भोजन, नमकीन, भुजिया, मीठी चाय, पूड़ी-आलू, अचार का सेवन कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एम्स द्वारा दिए गए डाइट प्लान में ऐसे खान के सेवन से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है।
तिहाड़ प्रशासन के अनुसार केजरीवाल को अपने भोजन में प्रति दिन केवल 20 मिलीलीटर तेल का सेवन करने की अनुमति है। तिहाड़ प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को किसी भी निजी अस्पताल में नहीं भेजा जा सकता जबकि केजरीवाल अपने चिकित्सक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कराने की मांग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेल डिस्पेंसरी में इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और केजरीवाल को ‘जब आवश्यकता होगी’, इंसुलिन दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ