देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान की खबर है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग,दिव्यांग और पोस्टल मत पत्रों का प्रतिशत अभी और जुड़ेगा तो ये संख्या करीब 60 प्रतिशत तक हो जाने की संभावना है। ये संख्या भी पिछले लोकसभा चुनाव के प्रतिशत से कम है। पिछली लोकसभा में उत्तराखंड में 61.88 फीसदी मतदान हुआ था।
आज मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी मतदान के प्रति रुझान कम देखा गया आमतौर पर यहां वोट डालने वालों की कतारें लगी रहती थीं, इस बार यहां भी कतारें गायब थीं। कुछ राजनीतिक समीक्षक ये भी कहते रहे कि राम नवमी के बाद से छुट्टी के माहौल को देखते हुए अभिजात्य वर्ग ने मतदान से मुंह मोड़ लिया। कुछ समीक्षक ये भी अनुमान लगा रहे थे कि लोगों ने मन बना लिया था कि बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। लिहाजा परिवर्तन का जोश नहीं दिखा। मुस्लिम वोटरों की रुचि भी पोलिंग की तरफ नहीं दिखाई दी।
कुछ जानकारों ने भीषण गर्मी को भी वोटिंग कम होने का कारण माना है। बहरहाल उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया है। एक दो दिन में रुझान भी धीरे धीरे बाहर आने लगेंगे। आज बीजेपी के बूथों पर तो भीड़ कुछ दिखाई भी दी। कांग्रेस के बूथों पर तो कई स्थानों पर कार्यकर्ता तक दिखाई नहीं दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में अपने परिवार के साथ वोट डाला उसके बाद सभी बूथों पर जाकर कार्यकताओं से बातचीत भी की। हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला में वोट डाला। राज्य के गवर्नर और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्नी के साथ देहरादून में वोट डाला। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में आकर अपने घर के पास पोलिंग बूथ पर वोट डाला। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने परिवार के साथ हरिद्वार में वोट डाला।
टिप्पणियाँ