उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने एक जाति विशेष को अपमानित करते हुए बयान दिया। उनके इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज मंझनपुर विधानसभा से विधायक हैं और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
सरोज के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के मंझनपुर कार्यालय में सरोज मंच से भाषण दे रहे थे। इसी बीच उन्होंने ‘गौतम ‘ सरनेम लिखने वाले लोगों का उपहास उड़ाया था।
उनके इस बयान को सुनकर इस जाति के लोगों को ठेस लगी है। संत शिरोमणि रविदास पीठ के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान बृजेश कुमार गौतम ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वायरल वीडियो को में इन्द्रजीत सरोज का बयान सुनने के बाद वह व्यक्तिगत रूप से आहत हैं क्योंकि उनका भी सरनेम गौतम है।
इस बयान में सरोज ‘गौतम’ लिखने वाले लोगों का उपहास कर रहे हैं इसलिए पुलिस से प्रार्थना है कि सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके विधि कार्रवाई की करे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ