कर्णावती । सूरत में आम आदमी पार्टी की हालत खस्ता होती जा रही है। पार्टी के स्टार प्रचारक और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होगा, लेकिन इससे पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं।
सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भाणी अपना नामांकन पत्र भरें उससे पहले ही इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस की साथी आम आदमी पार्टी के दो नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाले और अनामत आंदोलन के दौरान सूरत में यूथ आइकॉन बनने वाले दो नेता अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसा माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी की वजह से पाटीदारों का गढ़ माने जाने वाले सूरत में कांग्रेस को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन वराछा और ओलपाड से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दोनों नेताओं ने प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ऐसी चर्चा है कि आम आदमी पार्टी से मुंह फेरनेवाले दोनों नेता आने वाले दिनों में भाजपा से जुड़ सकते हैं।
बता दें कि सूरत नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को पहली बार 27 सीटों पर जीत मिली थी और इसी जीत ने गुजरात में आम आदमी पार्टी का हौसला बढ़ाया था। पूरे गुजरात में अकेले सूरत में ही आम आदमी पार्टी उभरी थी और इसी वजह से विधानसभा चुनाव में भी उसका विश्वास बढ़ा था। लेकिन आज स्थितियां विपरीत हैं।
टिप्पणियाँ