Election 2024 Voting Live : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह से लाइनों में लगे लोग

Published by
WEB DESK

जयपुर । राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान 12 सीटों पर हो रहा है। पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला करीब 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता करेंगे।

राजस्थान लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जयपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 53 पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की। जयपुर में सुबह-सुबह हाथोज ग्राम पंचायत पर वोट डालने पहुंचे हवामहल विधायक गलतफहमी का शिकार हो गए। वे जानकारी के अभाव में गलत पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। बालमुकंदाचार्य यहां करीब 10 मिनट तक लाइन में लगे रहें। जब अंदर वोट डालने पहुंचे तो पता लगा उनका नाम इस मतदान केंद्र में है ही नहीं। दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सीकर में एक 90 वर्षीय मतदाता अपनी पोती का हाथ पकड़कर वोट डालने पहुंची।

जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। यहां शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। लेकिन, जयपुर ग्रामीण में वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दूसरी ईवीएम मंगवाई गई थी। इसके चलते करीब 20 मिनट तक वोटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, जमवारामगढ़ के डांगरवाड़ा में ईवीएम खराब होने के कारण बूथ संख्या 126, 37 और 95 पर करीब 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सिंवार के बूथ नंबर 200 और 201 पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दोनों बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। जयपुर ग्रामीण सीट पर 44 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जयपुर शहर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। पहले चरण की कुछ सीटें देशभर में चर्चा में हैं। इनमें भाजपा के दो केंद्रीय मंत्री बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और अलवर से भूपेंद्र यादव की सीट है। वहीं, चूरू में भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच मुकाबला है।

सीकर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने पिपराली गांव के बालाणा जोहड़ की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र 219 में सुबह सवा सात बजे के मुहूर्त में मतदान किया। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करके और हवन यज्ञ करके आज मतदान किया है। दौसा शहर पीजी कॉलेज के पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे वोटर्स की लाइनें लगी हुईं हैं। यहां पहुंचे वोटर्स का कहना है कि वे वोटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News