लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता लागू है। बावजूद पश्चिम बंगाल में कानून का राज पूरी तरह से खत्म नजर आ रहा है। वहां पर गुंडे बेखौफ होकर भाजपा नेताओं पर हमले कर रहे हैं। ताजा मामला नादिया का बताया जा रहा है, जहां भाजपा के उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमले करने का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के गुंडों पर लग रहा है।
West Bengal: In Nadia, BJP candidate Jagannath Sarkar claims that his car was attacked by some people associated with Trinamool Congress, today
He says, "I have a pond over which there has been a dispute with some people for the past few months. The guard appointed by me who is… pic.twitter.com/CANuasE43m
— ANI (@ANI) April 18, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने उनकी कार को तोड़ दिया है और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा, “मेरे पास एक तालाब है, जिसे लेकर पिछले कुछ महीनों से कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। मैंने कुछ गार्डों को वहां पर नियुक्त कर रखा है, जिनके साथ मारपीट की गई है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज प्रचार के दौरान मेरी कार पर कुछ लोगों ने हमला किया, वे तृणमूल पार्टी से जुड़े हैं, शिकायत दर्ज करायी गयी है।”
गौरतलब है कि एएनआई ने भाजपा नेता और उनकी कार की तस्वीरों को जारी किया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर भगवान राम के झंडे लगी स्कॉर्पियो कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से कूंचा गया दिखाई देता है।
टिप्पणियाँ