पाञ्चजन्य ने बनाई ‘ऑडियो बुक’: ‘सबके राम’, PM नरेंद्र मोदी ने सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर को लेकर कहा कि श्री राम का भव्य मंदिर करोड़ों राम भक्तों के सच्चे संकल्प का प्रमाण है।

Published by
Kuldeep singh

रामनवमी के शुभ अवसर पर आज पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर जी और भारत प्रकाशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण गोयल जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें ‘सबके राम’ कॉफी टेबल बुक की प्रथम प्रति भेंट की। इसमें राम मंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक की 500 वर्षों के संघर्ष को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर को लेकर कहा कि श्री राम का भव्य मंदिर करोड़ों राम भक्तों के सच्चे संकल्प का प्रमाण है। सदियों के संघर्षों और बलिदानों के बाद बना यह मंदिर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करेगा।

उल्लेखनीय है कि इस ऑडियो बुक में मंदिर निर्माण से जुड़े तमाम महान विभूतियों का जिक्र किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी अयोध्या को राष्ट्र का अभिमान मानते थे।

Share
Leave a Comment