राजस्थान का अलवर जिला इस्लामिक कट्टरपंथियों का बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां से आए दिन कट्टरपंथी किसी न किसी हिन्दू लड़की को अपना शिकार बनाते रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान तो ये आम बात सी हो गई थी। लेकिन, सरकार की सख्ती के बाद भी अभी भी कुछ कट्टरपंथी लगातार इस्लामिक कन्वर्जन, रेप और अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पर बगड़ राजपूत गांव के ही रहने वाले इस्लामवादी साबिर ने एक 17 वर्षीय नाबालिग वनवासी समुदाय की लड़की का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसने उसके साथ रेप किया और उसका जबरन इस्लामिक कन्वर्जन करवाने के बाद उससे निकाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366A, 376(2)N, एससी-एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों और BSF के बीच मुठभेड़, वामपंथी CPI 18 कैडर समेत 29 नक्सलियों की मौत
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मामला कुछ यूं है कि बगड़ थाने क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग अपनी चांदी की पायजेब को सही कराने के लिए 13 अप्रैल को अपने घर बड़ौदा मेव बाजार के लिए निकलती है। वह अपने साथ कुछ जेवर और कैश लेकर निकली थी। लेकिन इससे पहले कि वो बाजार पहुंचती रास्ते से ही उसका अपहरण कर लिया गया।
काफी देर तक जब पीड़िता अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन, पीड़िता का कहीं भी पता नहीं चला। बाद में किसी के कहने पर शक के आधार पर लड़की के परिजन साबिर के घर गए। वहां उन्होंने पहले तो गोल मोल जबाव दिया और कहा कि सुबह तक वो हर हाल में लड़की को तलाश करके उनके घर पहुंचाएंगे। लेकिन जब अगले दिन भी लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन फिर से आरोपी साबिर के घर जा पहुंचे।
इस पर साबिर के अम्मी-अब्बू ने पीड़िता के परिजनों को दो टूक बता दिया कि साबिर ने लड़की का इस्लामिक कन्वर्जन करवा के उसके साथ निकाह कर लिया है। इस घटना के बाद आरोपी और पीड़िता के परिजनों के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद 15 अप्रैल को पीड़िता के परिजनों ने बगड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच रामगढ़ के डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई को हैंडओवर की है। वहीं रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश गौतम ने इसे लव जिहाद करार दिया है।
टिप्पणियाँ