छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ की खबर आ रही है। जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। जिन नक्सलियों के शवों को बरामद किया गया है, उसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के भी कैडर के लोग शामिल हैं।
Chhattisgarh | Bodies of 18 CPI Maoist cadres who have been neutralised during an encounter in Kanker, have been recovered: BSF
7 nos AK series rifles and 3 nos Light Machine guns have been recovered from the place of occurrence. During the EOF, 1 BSF personnel sustained a… https://t.co/frdqfG4OxL
— ANI (@ANI) April 16, 2024
इस बात की जानकारी देते हुए बीएसएफ ने कहा कि कांकेर में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 18 सीपीआई माओवादी कैडरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एनकाउंटर वाली जगह से सुरक्षाबलों ने 7 एके सीरीज राइफल और 3 लाइट मशीन गन बरामद की गई हैं। मुठभेड़ के दौरान बीएसएफ जवान के पैर में भी गोली लगी है। फिलहाल, डॉक्टरों ने गोली को निकाल लिया है और जवान खतरे से बाहर है।
टिप्पणियाँ