PM Modi Rally : आज बिहार और पश्चिम बंगाल में चार स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज सुबह 10 बजे से लेकर पूरे दिन चुनाव प्रचार कर लोगों से आशीर्वाद लेंगे नरेंद्र मोदी

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने लक्ष्य के साथ आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी दौरे का ब्यौरा भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले बिहार के गया में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा सुबह 10 बजे होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12ः30 बजे बिहार के ही पूर्णिया में पार्टी की जनसभा में लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे।

भाजपा के अनुसार, पार्टी के शीर्ष नेता मोदी बिहार में प्रचार करने के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। वो सबसे पहले दोपहर 2ः30 बजे बालुरघाट में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सवा चार बजे रायगंज पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायगंज में आयोजित जनसभा में लोगों से भाजपा को जिताने के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।

Share
Leave a Comment