ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजर रहे एक इजरायली जहाज एमएससी एरीज ( MSC Aries) को कब्जे में लिया है, जिसमें 17 भारतीय भी सवार थे। इस घटना पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा है कि विदेशी ध्वज और 17 भारतीयों के साथ जहाज एक भारतीय बंदरगाह की ओर जा रहा था, तभी हेलीकॉप्टर से सैनिक पहुंचे और जहाज पर चढ़ गए। गोवा के वास्को में आईएनएस हंसा पर पत्रकारों से बात करते हुए एडमिरल कुमार ने कहा कि यह एक विदेशी ध्वज वाला जहाज था। नौसेना प्रमुख ने कहा, अभी हमारे पास कोई अपडेट नहीं है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में एडमिरल हरि कुमार ने अदन की खाड़ी और लाल सागर में स्थिति को गंभीर बताया और कहा कि भारतीय नौसेना क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना अदन की खाड़ी और लाल सागर के बीच काम कर रही है, वह क्षेत्र जहां 90 से अधिक हमले हुए हैं। हम उस क्षेत्र में मौजूद नाविकों की मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, हमने वहां कई यूनिट्स तैनात की हैं।
ईरान और इजरायल के बीच संकट के बारे में पूछने पर एडमिरल कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में काम करना भारतीय नौसेना का काम है। नौसेना प्रमुख ने कहा और अदन की खाड़ी लाल सागर में स्थिति गंभीर है। हमने एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन हमला देखा।
टिप्पणियाँ