दिल्ली शराब घोटाले के मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी औऱ बीआरएस एमएलसी के कविता को सीबीआई के अधिकारियों ने आज दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद उन्हें 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल, आज के कविता की 3 दिन की सीबीआई की रिमांड खत्म हो रही थी।
राउज एवेन्यु कोर्ट से निकलते वक्त के कविता ने अपनी कस्टडी को लेकर कहा कि ये सीबीआई की कस्टडी नहीं, बल्कि ये बीजेपी की कस्टडी है।
बता दें कि के कविता को 11 अप्रैल को सीबीआई ने ईडी की हिरासत से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, के कविता की ये गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सेक्सन 120 बी (आपराधिक साजिश), 477 ए और सेक्सन 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है।
हैदराबाद से ईडी ने लिया हिरासत में
बता दें कि ईडी ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद से हिरासत में लिया था जिसके अगले दिन दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था और 23 मार्च को अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को उनकी तीन और दिनों की हिरासत दी थी।
क्या हैं आरोप
गौरतलब है कि के कविता पर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ईडी के आरोप के मुताबिक, के कविता, जो कि साउथ ग्रुप नाम के ग्रुप की हेड हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत आम आदमी पार्टी को दिया है। उन्होंने ये पैसे आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को दिए थे।
आम आदमी पार्टी और के कविता के बीच ये करार हुआ था कि वो 100 करोड़ रुपए के बदले उन्हें दिल्ली शराब व्यापार में हिस्सेदारी मिलनी थी। इसके साथ ही ईडी ने ये भी खुलासा किया था कि शराब घोटाले से जो पैसा मिला था के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव के दौरान किया था।
टिप्पणियाँ