भारतीय जनता पार्टी ने 14 अप्रैल 2024 को यानि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अपना संकल्प पत्र लॉन्च किया। भाजपा के इस घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्पों की छाप स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने फ्री बिजली के लिए सूर्य घर योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ महिला सशक्तिकरण, सीएए को पूरे देश में लागू कराना, देश की सीमाओं पर ज्यादा से ज्यादा आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पेपर लीक विरोधी कानून बनाने जैसी कई बातों को शामिल किया है।
संकल्प पत्र में भाजपा ने कहा है कि पीएम मोदी के द्वारा शुरू की गई सूर्य घर सोलर योजना के जरिए हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए। गरीबों को अगले 5 वर्षों तक 5 किलो मुफ्त राशन का वितरण होता रहेगा।
महिलाओं के लिए क्या
महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी के संकल्पपत्र में सरकार ने देशभर में 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की आय बढ़ाने के लिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), एकता मॉल, ओएनडीसी, जीईएम, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट जैसी चल रही पहलों के साथ महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को भी एकीकृत करने की बात संकल्प पत्र में कही गई है, ताकि उनके लिए बेहतर बाजार की पहुंच बढ़ेगी।
इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, क्रेच आदि जैसे बुनियादी ढांचे का विकास, महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करते हुए एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम और कमी पर केंद्रित मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और नारी शक्ति वंदन अधिनियम को सही तरीके से लागू करने की बात कही गई है।
मिलती रहेगी किसान सम्मान निधि
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया है कि किसानों को मिलने वाली ‘हम पीएम किसान सम्मान निधि’ मिलती रहेगी। पीएम फसल बीमा योजना को और मजबूत किया जाएगा। किसानों को फसलों पर मिलने वाली एमएसपी को बढ़ाया जाएगा। भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और खाद्य प्रसंस्करण जैसी कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करने की बात घोषणा पत्र में की गई है। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, कृषि उपग्रह लॉन्च किया जाएगा।
2030 तक भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनाने का लक्ष्य
अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने बताया है कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग स्थापित किया है। हम पहले ही दुनिया में दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता बन चुके हैं। अब 2030 तक भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके साथ ही एक देश एक चुनाव के साथ ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई, वहीं शिक्षा को लेकर घोषणा पत्र में जानकारी दी गई है कि बीते 10 वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार ने 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। आने वाले वक्त में इनकी संख्या को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
टिप्पणियाँ