लोकसभा चुनाव-2024 के मुद्देनजर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो। अफॉर्डेबल और सस्ती भी हो, जिससे गरीब के मन को संतोष मिले।
प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना है और भाजपा ने इस मेनिफेस्टो के जरिए ऐसा ही रोडमैप पेश किया है।
गौरतलब है कि इसी माह 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान होगा। इस दौरान देश में कुल 7 चरणों में चुनाव आयोग वोटिंग कराएगा, जिसमें 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1779366387657400661
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा के लिए काम करेंगे
पार्टी का संकल्प पत्र जारी होने के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि हम उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे। नड्डा कहते हैं कि भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो इस बात को दर्शाता है कि पार्टी के संस्थापकों ने देश के विकास को लेकर किस तरह की कल्पनाएं की थी।
हम जो कहते हैं वो करते हैं
वहीं इस मौके पर मेनिफेस्टो कमेटी को चेयरमैन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केवल भाजपा ही नहीं देश की जनता भी इस बात को मानती है कि हम जो कहते हैं वो हम करते हैं। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस संकल्प पत्र को रिसर्च के बाद ही तैयार किया गया है।
टिप्पणियाँ