‘सनातन धर्म का पतन हुआ तो भारत का भी पतन होना तय है। क्योंकि भारत सनातन धर्म के आधार पर कार्य करता है। असमानता किसी भी तरह की हो सनातन धर्म यही कहता है कि हम सब एक हैं।’ यह कहना है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि का। वह अडयार में श्री पद्मनाभस्वामी कल्याण मंडपम में शंकर विजयम महोत्सव में बोल रहे थे।
G-20 ने अहसास कराया कि दुनिया एक परिवार है
गवर्नर ने भारत के वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर बोलते हुए एनडीए के 10 वर्ष के कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि जहां 10 साल पहले कोई भारत को गंभीरता से नहीं लेता था, वहीं स्थिति आज उसके ठीक उलट है। आज दुनिया में कोई भी निर्णय भारत के बगैर नहीं लिया जाता है। जी-20 ने सबको इस बात का अहसास कराया है कि दुनिया एक परिवार है।
इसे भी पढ़ें: विदेशों में चीन की तारीफ करते हैं राहुल गांधी, सरदार पटेल के मना करने के बाद भी POK का मुद्दा UN ले गए नेहरू: एस जयशंकर
‘भारत’की महत्ता को बताते हुए राज्यपाल रवि कहते हैं ये कोई राजनीतिक शब्द नहीं है। ये एक राष्ट्र है। भारत का जन्म केवल उसी के लिए नहीं हुआ है, बल्कि दुनिया को रोशनी देने के लिए भारत का जन्म हुआ है। भारत पूरी तरह से राजनीति से परे है। विदेशी उपनिवेशवाद और मुगलों के हमलों से भारत पीड़ित रहा तो 1000 सालों तक सनातनी मठों ने भारत को जीवित बनाए रखा। हमारे ऋषि हजारों सालों से ‘भारत एक राष्ट्र’ के विचार और पहचान को विकसित कर रहे हैं।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की कही थी बात
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उदयनिधि स्टालिन ने सितंबर 2023 में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए कहा था कि इसे खत्म करना ही होगा।
टिप्पणियाँ