लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसी क्रम में 40 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया गया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों का ऐलान किया गया है।
BJP releases a list of 40 star campaigners for the Lok Sabha elections and assembly by-election in Gujarat.
PM Narendra Modi, JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, HM Amit Shah, EAM S Jaishankar, CM Bhupendra Patel, state party chief CR Paatil, former CM Vijay Rupani and… pic.twitter.com/PDT0vE1OYW
— ANI (@ANI) April 13, 2024
कौन-कौन हैं लिस्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, भारती पवार, सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, देवेंद्र फडणवीस, डॉ मोहन यादव, हिमंता बिस्व सरमा, के अन्नामलाई, मनोज तिवारी, विष्णुदेव साय, भूपेंद्र पटेल, सीआर पाटिल, रत्नाकर, विजय रुपाणी, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया, नितिन पटेल, गोरधन जदाफिया, भारत बोघारा, रजनीभाई पटेल, रघुभाई हंबल, रुशिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बावरिया, हर्ष सांघवी, आईके जडेजा, प्रशांत कोराट, गौतम गेडिया, दीपिकाबेन सरदावा, रामिलाबेन बारा, रामभाई मोकरिया, अल्पेश ठाकोर और परिंदु भगत भाजपा के 40 स्टार प्रचार हैं।
पवार गुट ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र से शरद पवार गुट के भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बता दें कि इससे पहले 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भाजपा ने 26 मार्च को जारी की थी, जिसमें एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और रामदास अठावले शामिल थे। इस पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद भाजपा ने इनके नामों को हटा दिया था। चुनाव आयोग का कहना था कि किसी दूसरी पार्टी के नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया जा सकता है। चाहे वह गठबंधन में शामिल हों।
टिप्पणियाँ